कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में हुई घटना के सम्बन्ध में जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा, कवर्धा 

 

जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उत्तरप्रदेश में किसानों की मौत पर 50 लाख दे सकते है तो हमारे प्रदेश के होनहार युवा जिसकी मौत शासन प्रशासन की लापरवाही से हुई है उन्हें भी 50 लाख का मुआवजा दिया जाए – जोगी कांग्रेस

सरदार वल्लभ भाई सहकारी शक्कर कारखाना में कारखाना प्रबंधन के लापरवाही से हुई मजदूर की मौत को लेकर जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल ,जिलाधीश के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि स्वर्गीय जेठूराम मिरी पढा लिखा होनहार युवा था ,दो विषयो में एम ए किया हुआ था ,पीजीडीसीए ,डी एड किया हुआ था । योग्यता होने के बावजूद दर दर नौकरी के लिए भटक रहा था मजबूरीवश ठेका श्रमिक रूप में कार्य कर रहा था । जिसकी मौत शासन प्रशासन की लापरवाही से हुई है ।दोनों कारखाना में ठेकेदारों द्वारा बिना मापदंड के श्रमिकों से कार्य लिया जा रहा है । श्रमिको को सुरक्षा सम्बंधित संसाधन मुहैया नही कराया गया है । उनके पदअनुसार वेतन नही दिया जा रहा है ।अनेक श्रमिको का जो भविष्यनिधि राशि ,बीमा होनी चाहिये वो भी नही हुआ है । श्रम विभाग के अधिकारी है उनका भी कार्य की जांच होनी चाहिए और उन पर कार्यवाही होनी चाहिए । युवा जोगी नेता रवि चंद्रवंशी अश्वनी यदु ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसा हादसा हुआ है भविष्य में ऐसा हादसा न हो इसका ध्यान रखा जाए ,जो जो कमी है उसे शीघ्र पूरा किया जाए

उक्त ज्ञापन सौंपते कहा गया कि यदि इस कुप्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो जोगी कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी । इस दरमियाँ गणेश पात्रे ,बिहारी पटेल ,दलीचंद ओगरे ,जगदीश बंजारे ,रफीक खान ,विजय श्रीवास ,रंजीत वर्मा ,आफताब राजा ,लिखन साहू ,जेडी मानिकपुरी ,सहित कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मंत्री ,विधायक असवेदनशील हो चुके है – जिस लापरवाही से एक होनहार शिक्षित काबिल युवा की मौत शासन प्रशासन के कुप्रबंधन से हुई है उसके बावजूद स्थानीय विधायक इस जिले से मंत्री अभी तक मृतक परिवार से मिलकर संवेदनाए भी प्रकट नही किये है । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि ये कांग्रेस की सरकार पूर्ण रूप से असवेदनशील हो चुकी है जो इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद चुप है ।

ये है मांगे 👇

1 जब उत्तरप्रदेश में किसान की मौत पर 50 लाख की मुआवजा राशि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री 50 लाख रुपए देते है तो इस युवा की मौत पर 50 लाख की राशि प्रदान करे और मृतक के परिवार से एक नियमित नौकरी दिया जाए ।

2 सिर्फ ठेकेदार ही नही कारखाना प्रबंधन, श्रम विभाग के अधिकारी की भी जांच हो और कार्यवाही हो

3 जिला कबीरधाम के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना के सभी ठेकेदारों के कार्यो की जांच की जाए जो नियमानुसार कार्य नही कर रहे है श्रमिको को सुरक्षा मुहैया सामग्री ,भविष्य निधि राशि ,जीवन बीमा ,श्रमिको के नियमानुसार वेतन राशि नही दिया जा रहा है उन्हें ब्लैकलिस्ट करते हुए कार्यवाही की जाए।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!