कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़.. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से खजरी नाले के एनीकट मे बहे व्यक्ति का मिला शव ग्रामीणों और पुलिस के काफी मशक्कत के बाद बड़े मुश्किलों से तीन दिन बाद मिला शव

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना स,लोहारा के गुम इंसान क्रमांक 50/24 गुमशुदा बरसन गोंड पिता स्वर्गीय तुलाराम गोंड उम्र 60 साल साकिन खजरी कला थाना स,लोहार जो खजरी कला नदी में बने एनीकट से दिनांक 12/09/2024 को सुबह 06:00 पार करते समय तेज बहाव आने से बाढ़ में बह गया था।
जिसे थाना स,लोहारा द्वारा गुम इंसान दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भा.पु.से.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, एसडीओपी संजय ध्रुव के द्वारा दिशा निर्देश से टीम गठित कर गुमशुदा के पता तलाश हेतु जिला रेस्क्यू sdrf टीम एव थाना स,लोहारा पुलिस द्वारा लगातार तीन दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया जो ग्राम धोथमा नवापारा नदी में बने एनीकट के पास में गुमशुदा का मृत शव बरामद कर दस्तयाब शुमार किया गया बाद मर्ग इंटीमेशन कायम कर मर्ग क्रमांक 38/24 कायम कर शव पंचनामा में लिया गया।