कैलाश नगर वार्ड नंबर 3 मे क्रिसमस डे की जगह मनाया गया तुलसी दिवस
मोहल्ले वासियों ने मिलकर किया तुलसी माता की पूजा अर्चना

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विदेशी संस्कृति क्रिसमस डे की जगह भारतीय संस्कृति मे तुलसी दिवस मनाया गया भारत के संस्कृति और परंपरा के अनुसार हर भारतीय नागरिक मे अपने अपने धर्म और संप्रदाय को लेकर अपनी एक अलग आस्था है ईश्वर तो एक है पर सब अपने अपने हिसाब से आस्था के साथ भक्ति और पूजा अर्चना करते है विदेशी संस्कृति से हटकर मोहल्ले वासियों ने माता तुलसी की पूजा-अर्चना कर देशी परंपरा को कायम रखा भारतीय नागरिको मे यही खूबी है के सभी धर्म के लोग अपनी अपनी संस्कृति के कारण ही एक सूत्र मे बंधे हुए है जिसे भारत (इंडिया)कहते है इस तुलसी पूजा-अर्चना मे सांसद प्रतिनिधि डॉ आनंद मिश्रा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड नंबर 3 कैलाश नगर मे मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर तुलसी दिवस मनाकर पूजा-अर्चना किए।