कवर्धा के पोंडी में रहने वाले एक परिवार ने जमीन विवाद से परेशान होकर सामूहिक इच्छा मृत्यु का किया मांग..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा के पोंडी में रहने वाले एक परिवार ने जमीन विवाद से परेशान होकर सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग किया है,,शेख अनवर का आरोप है कि गांव के ही कैचु पाली से 1978 में 56 डिसमिल जमीन लिया था,जिसका रजिस्ट्री भी हो चुका है।इसके बावजूद शेख अनवर के जमीन पर दबंगई पूर्वक मकान निर्माण शुरू कर दिया है।इसके अलावा 13 अन्य लोगों ने भी अलग अलग टुकड़ों में जमीन लिया,लेकिन कैचु पाली ने अपने निजी जमीन के साथ 38 डिसमिल शासकीय जमीन को अपना बताकर इन सभी को बेच दिया।जमीन लेने वाले लोगों को बाद में जब पता चला तो तहसीलदार से लेकर एसडीएम और कलेक्टर को शिकायत किया,लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। 4 दिनों पहले पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से मिलकर कारवाई की मांग किया साथ ही कार्रवाई नही हुई तो इच्छा मृत्य की मांग किया।करीब 4 सालों से पीड़ित न्याय के लिए शासकीय दफ्तरों का चक्कर काट रहा है,इस दौरान 3 राजस्व निरक्षक,और 7 पटवारियों के तबादले हो गए लेकिन कारवाई नही हुआ। वहीं कलेक्टर का कहना है कि जिनके ऊपर आरोप है वह पहले भी अपराध में जेल जा चुका है,, पीड़ित के आवेदन पर एसडीएम ने पटवारी के साथ मिलकर मौके का मुआयना किया है,मिशन रिकॉर्ड निकलवाने के बाद सीमांकन कर जल्द ही कारवाई किया जाएगा।