लायंस क्लब ने स्कूली बच्चों को टाई, बेल्ट, लड्डू , फल व बिस्किट बांटे, पौधे भी रोपे

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब ने आज 10 जुलाई बुधवार को ग्राम सेवई कछार के 35 बच्चों को टाई बेल्ट लड्डू फल एवं बिस्किट दिए। ज्ञात हो कि ग्रामीण इलाके के इस प्राइमरी स्कूल को लायंस क्लब ने गोद लिया हुआ है और समय समय पर इस स्कूल में जाकर अभावग्रस्त बच्चों को जरूरी स्कूली सामग्री, फल, मिठाई आदि वितरित की जाती है। क्लब के इस प्रयास की वजह से इस स्कूल का अच्छा विकास हुआ है और बच्चों को भी बेहतर माहौल मिल रहा है। साथ ही स्कूल परिसर में आम, कटहल, आंवला, अमरूद और जामुन के 21 पौधे रोपकर संरक्षित किया गया। लायन पदाधिकारी स्कूल के न्योता भोज में भी सम्मिलित हुए। उन्होंने बच्चों को भोजन परोसा व स्वयं भी बच्चों के साथ भोजन किया। सरस्वती पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लायन पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देकर अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। आज के कार्यक्रम में एमजेएफ लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, सुशीला श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत छाबड़ा, महेन्दर कौर छाबड़ा, बीपी गुप्ता, डॉ. संगीता चौहान, हरीश गाँधी, रामेश्वर गुप्ता, आनंद दानी, मनोज कुमार ठाकुर, धनसुख पटेल, शेरसिंह पाली, शाला प्राचार्य श्वेता मिश्रा, अनीश शर्मा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।