भलपहरी खदान में गिट्टी खनन से ग्रामीण दहसत में जोगी कांग्रेस पहुँची गांव ,जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी टीम के साथ लिया जायजा ,250 से 300 फीट खनन के कारण गांव सहित आसपास के गांव का वाटर लेवल हुआ कम आने वाले दिनों में पानी की कमी के कारण गांव छोड़ने ग्रामीण होंगे मजबूर -सुनील केशरवानी
जोगी कांग्रेस भलपहरी ग्रामीणों के साथ ,यदि समस्या पर शीघ्र निराकरण नही किया गया तो जोगी कांग्रेस करेगी आंदोलन - सुनील केशरवानी ,खनिज विभाग ,पर्यावरण विभाग और स्थानीय शासन प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है ? - सुनील केशरवानी

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बोड़ला :- विकासखण्ड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी की समस्या सुनने और जानने जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी अपनी टीम के साथ पहुँचे । ग्रामीणों ने जोगी कांग्रेस की टीम को गिट्टी खदान ,खेत ,गांव को दिखाते हुए ,खदान की वजह से समस्या को अवगत कराया । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि ग्रामीणों की बात सुनने ,देखने के बाद साफ साफ दिखाई दे रहा है कि यहां के ग्रामीण दहशत में है, विस्फोट के माध्यम से पत्थर तोड़े जाते है गिट्टी फोड़े जाते है 250 से 300 फीट नीचे गहराई करके गिट्टी निकाली जा चुकी है जिसके कारण गांव का वाटर लेवल कम हो चुका है यदि यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में पानी की कमी के कारण गांव वालों को गांव छोड़कर जाना पड़ेगा । पूर्व में विस्फोट की वजह से घर मे दरार भी पड़ चुका है । खदान की वजह से गांव की सड़क , जमीन खराब हो गयी है । किसानों का फसल चौपट हो गया है ।
जोगी कांग्रेस आम लोगो के साथ है शासन प्रशासन की लापरवाही है कोई निरीक्षण नही है । खनिज विभाग ,पर्यावरण विभाग और स्थानीय शासन प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल है जो इतनी कमी होते हुए भी खदान चल रही है । ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने कहा कि यदि बंद नही की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस बीच ग्रामीण विश्वनाथ पटेल ,सुशील पटेल ,लिखन साहू ,रामकिंकर वर्मा, रामप्रकाश यादव सनत पटेल ,जयराम पटेल ,सुरेश ,देवेंद्र ,भावेंद्र, कमोद ,सियाराम सहित भलपहरी के ग्रामीण मौजूद थे