कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

जंगली सूवर के हमले से घायल व्यक्ति के इलाज मे लापरवाही बरतने वाले डाक्टर पर अब तक कोई कार्यवाही नही, न मुआवजा की घोषणा,?

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छुरिया ;- छुरिया विगत दिनो छुरिया के समिप ग्राम आटरा भकुर्रा के एक युवक पर जगली सुवर के हमले के बाद घायल अवस्था मे छुरिया समुदायिक केन्द्र लाया गया था जहाँ समय पर ईलाज नहीं मिलने के चलते उक्त युवक की मृत्य हो गया इस बात की जानकारी होने पर खुज्जी विधानसभा विधायक भोलाराम साहू पूर्व विधायक छन्नी साहू सहित खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सत्ता दल केआधादर्जन नेता चन्द्रीका डढ़सेना, मनीष जैन, संजय सिन्हा, कान्ता साहू ,टीकम साहू, जैसे भाजपा नेता ने भी सूवर कांन्ड पर स्वास्थ अमला के लापरवाही के खिलाफ जमकर हल्ला बोला पर इस बात का असर शासन प्रसासन मे बैठे लोगों पर जरा भी असर नहीं हुआ तभी तो अभी तक मृतक के परिवार को मुआवजा राशि का घोषणा तक नहीं हुआ वहीं जानकारी केअनुसार जिला से सरकारी अमला छुरिया समुदायिक केन्द्र पहुंच कर स्थानीय नेताओं को ये बताया गया सूवर ने जीस व्यक्ति पर हमला किया था वह बुरी तरह घायल था उसे किसी भी हाल मे बचाया नहीं जा सकता था जबकि ग्रामीणो का आरोप है जख्मी व्यक्ति होश मे था स्वास्थअमला समय पर उपचार करता तो उसे बचाया जा सकता था

आटरा सूवर हमले पर जाँच के नाम खानापूर्ति ?

अक्सर देखा गया जब भी कोई घटना होता है तब सत्ता दल हो या विपक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा हल्ला बोलकर खबरे तो बटोर लेते पर सही मायने सरकारी तंत्र इस विरोध क़ मजाक बनकर रख देता है आम लोगों का मानना है चुने हुए जनप्रतिनिधी या विपक्ष के नेता पद व सत्ता के नशे मेअफसरशाही को बड़ावा देते है वर्तमान मे उसका परिणाम है नेताओं का स्थिति सून्य है ,गरीब परिवार का व्यक्ति ईलाज के आभाव मे दुनिया से चला गया कार्यवाही कुछ भी नहीं यही घटना मे कोई आमआदमी दोषी होता तो वह सलाखों के पिछे होता मगर यहाँ तो स्वास्थ अमले की लापरवाही बताया जा रहा है सरकारीअमला लापरवाह स्वास्थ कर्मी कर कार्यवाही के बजाए उन्हें चलाकी से बचाने का रास्ता साफ कर मामले पर पर्दा डालने कर वे कामयाब हो गए यहाँ हमारे यहाँ लोकतंत्र मे चूने हुए जनप्रतिनिधियों का वजूद है।

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!