एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गर्मी से राहत के लिए नपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की पहल,राहगीरों के लिए प्याऊ घर व बेजुबान पशुओं के लिए पानी टंकी की व्यवस्था..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश द्वारा चिलचिलाती गर्मियों को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के लिए शहर के चार स्थलों पर प्याऊ घर व सड़को पर घूमने वाले बेजुबान पशुओं के लिए जगह-जगह पानी का टंकी रखवाया गया। 

शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में खोले गए प्याऊ घर

नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि आज पार्षदो के साथ शहर के आवश्यक एवम गोचर स्थानों पर जाकर पशुओं के लिए पानी टंकी रखवाया गया तथा शहर के व्यसतम मार्गो में प्याऊ घर खोला गया है जहाँ चिलचिलाती गर्मी में लोगो को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध रहेगा। इसी तरह बेजुबान पशु जो सडको पर घूमते रहते है जिसे गर्मी के दिनों में पानी की आवश्यकता अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक हो जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए जगह जगह पानी की टंकी रखवाया गया । ताकि गर्मी में पानी की कमी से अनहोनी ना हो । नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में मानवता और संवेदनशीलता का ध्यान रखते हुए शहर में राहगीरों और बेजुबान पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। साथ में सभापति व पार्षद अजय सिंह ठाकुर, डोनेश राजपूत, दीपक सिन्हा, केशरीचंद सोनी, हर्ष खुराना, राकेश साहू उपस्थित थे।

नगर पालिका क्षेत्र में अब कोई गौ माता प्यासी नहीं रहेगी-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की भगवान स्वयं कहते हैं—”जीव ही शिव है। इसी भावना को जीवन में उतारते हुए नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र में कई स्थानों पर गौ माता के लिए पानी की टंकी रखवाया गया हैं ताकि इस भीषण गर्मी में हमारी गौ माता प्यास से व्याकुल न हो।यह केवल सेवा नहीं, यह हमारी संस्कृति, हमारी श्रद्धा और हमारे धर्म की पुकार है। उन्होंने अपील करते हुए कहा की हम सब मिलकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें। अपने घर के सामने गौमाता के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करे । यही हमारी मानवता की पहचान है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!