कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण हटाकर सामग्री जप्त की गई

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र, कोदवा बीट के कक्ष क्रमांक 522 में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण का प्रयास कर खुंटा गड़ाकर तार फेसिंग किया गया था।
वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन एवं उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पूर्व द्वारा समस्त स्टाफ के साथ उक्त स्थल में लगाए गए लगभग 120 लकड़ी के खूंटे तथा लगभग 30 किलो बारबेट वायर जप्त कर संबंधित अतिक्रमणकारी को वहां से हटाया गया।