लाटा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल, सत्संग सुन भावविभोर हुए लोग ,पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी और ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का किया शुभारंभ

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। ग्राम लाटा में सोमवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम वीर हनुमान समेत विभिन्न देवी देवताओं की पूजा-अर्चना से किया। इसके बाद पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी और ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया। सस्वर हनुमान चालीसा पाठ में गाँव के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए। सभी अपने-अपने हाथों में हनुमान चालीसा लेकर एक स्वर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के दौरान बीच-बीच में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व वीर हनुमान के जयकारों से वातवरण गूंजता रहा। सामूहिक पाठ के बाद गाँव के भजन गायक ने भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में गोता लगवाया।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी ने सभी को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत की सनातन संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि संसार में सभी जीव अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं। सभी जीव जंतु खुश और संतुष्ट है, लेकिन मनुष्य ही एक ऐसा विचित्र प्राणी है, जो दूसरों को देखकर पूरा जीवन भाग-दौड़ में व्यतीत कर रहा है, लेकिन यह भाग-दौड़ क्यों है लोग इसके बारे में सोचते नहीं हैं। आज के समय में इंसान इंसान की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि सबकी आंखें समान है, लेकिन सबके देखने का नजरिया अलग-अलग है। भगवान से सिर्फ इंसानों की ही शिकायत है लोगों के पास जो है उसमें खुश ना होकर के दूसरों की खुशी को देखकर व्यर्थ चिंता में डूबे रहते हैं। बाकी धरती पर सभी जीव जंतु खुश और संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी से द्वेष और बैर नहीं लें। सदैव मुस्कुराते हुए, प्रेम से आनंद से मिलजुल कर जीवन जीएं। उन्होंने इस दौरान योग के फायदों और जीवन में रिश्तों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।