कश्मीर के बहादुर लोग आतंकी हमलों से डरे हुए नहीं हैं..लायन पदाधिकारी अमरनाथ यात्रा से लौटे
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। नगर के लायंस क्लब के छह पदाधिकारी बाबा अमरनाथ एवं माता वैष्णो देवी की कठिन यात्रा कर वापस लौट आए हैं। क्लब के सचिव लायन हरीश गाँधी, कार्यकारिणी सदस्य लायन रेखराज मूंदड़ा, लायन प्रभुसिंह राजपुरोहित, पुरुषोत्तम गुप्ता, राकेश तिवारी एवं महाबली साहू इस यात्रा में शामिल हुए थे। यह दल 4 जुलाई को रवाना हुआ था और दिल्ली से जम्मू होते हुए पहलगाम चंदनवाड़ी पहुँचा था।
चंदनवाड़ी से 50 किमी की पैदल यात्रा शुरू हुई, जो शेषनाग, पंचतरणी, बर्फानी बाबा की गुफा होते हुए बालटाल में समाप्त हुई। ज्ञात हो कि बाबा अमरनाथ जिसे बाबा बर्फानी बाबा भी कहा जाता है, समुद्रतल से 14000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है तथा इसकी यात्रा जुलाई माह में शुरू होती है और अगस्त के पहले हफ्ते तक चलती है। विद्वानों के अनुसार इसे बाबा अमरेश्वर भी कहा जाता है। चूंकि यह शिवलिंग बर्फ से बना होता है इसलिए इसे बर्फानी बाबा भी कहते हैं। यहाँ से लायंस साथी श्रीनगर होते हुए कटरा पहुँचे। वहां से 14 किमी पैदल चलकर माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचकर पुण्यलाभ प्राप्त किया। यात्रा से लौटकर लायन हरीश ने बताया कि पूर्णतया पर्वतीय क्षेत्र की यह यात्रा काफी रोमांचकारी थी, जहाँ पथरीले रास्ते में एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ गहरी खाई थी, जिस पर कड़कती ठंड में पैदल चलना काफी मुश्किल काम था। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों को लेकर वे काफी आशंकित थे, मगर वहाँ जाने के बाद पता चला कि घाटी के लोग आतंकी घटनाओं से बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं और बाबा के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं की यात्रा निर्विघ्न चल रही है।