कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के राजनीति मे पूर्व काग्रेंस सरकार से बेहतर प्रदर्शनभाजपा का रहा?

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छुरिया ;- छत्तीसगढ़ के राजनीति मे राजनांदगांव जिला काफी चरर्चित माना जाता है यहाँ चुनाव के दरम्यान नेताओं के कार्यो पर सवाल खड़ा होता है छत्तीसगढ़ मे पूर्व काग्रेंस सरकार था तब देखा गया है विपक्ष मे भाजपा के पास मात्र 17 विधायक थे उसके बाद भी वे सरकार पर सदन मे भारी पड़ते थे बेहतर विपक्ष का भूमिका निभाते यही लोकतंत्र मे विपक्ष इमानदारी से विरोध करना स्वच्क्ष राजनीति का पहचान भी है जब भाजपा विधायक को जब भी कोई ठोष मुद्दा मिला वे सरकार के विरोध मे जमकर हल्ला बोले उनके पास सख्या कम ऐसा कभी नजर नहीं आता था ये उन विधायको जनता व पार्टी के प्रति ईमानदारी से फर्ज निभाने का सबूत था वर्तमान मे छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार मे है विपक्ष मे काग्रेंस है काग्रेंस विधायको का सख्या 36 है जिसे कम नहीं आका जा सकति प्रबुद्धजनों का मनना है सदन मे पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा एक दो विधायक ऐसे रहे जिन्होने सरकार के खिलाफ विरोध मे सबसे अधिक मुखर होने वाले नेता है ,राजनीति के क्षेत्र मे वरिष्ठ काग्रेसजनो का आरोप है काग्रेंस के विधायक सरकार के समय सत्ता सुख पाने उनकी दिलचस्पी ज्उ रहा है विपक्ष मे रहकर कभी पार्टी व जनता के जरूरी मुद्दों पर विधायक होने के नाते सदन व सड़क मे आक्रामक बहोत कम देखा गया है,खासकर राजनांदगांव जिले के काग्रेंस विधायकोओ के बार मे आम चर्चा है सरकार के खिलाफ सदन सड़क मे प्रदर्शन मे सामने आने कतराते है कुछ तो वजह है यह एक बड़ा सवाल हैजोआम निष्ठावान काग्रेसजनों के मन मे चल रहा है । 

काग्रेंस के वर्तमान विधयकों सेअधिक सरकार के कमजोरियों पर पूर्व विधायक छन्नी व भूनेश्वर मुखर है

 छत्तीसगढ़ मे राजनांदगांव जिला मे जहाँ पूर्व मे काग्रेंस सरकार था तब सरकार मे सबसे अधिक सत्ता मे भागीदारी इसी जिले के विधायक व काग्रेंस केआधादर्जन नेताओ को मिला था उसके बाद ऐसा क्या वजह रहा जो लोकसभा चुनाव मे पूर्व मुख्यमंत्री को हार का सामना करना पड़ा छत्तीसगढ़ मे वर्तमान मे भाजपा सरकार है वरिष्ठ काग्रेसजनो का आरोप है काग्रेंस सेचुने हुए वर्तमान विधायक विपक्ष के विधायक होने के नाते सरकार के खिलाफ व जनहित मे अनेक मुद्दा विषय आता है पर ऐसा कहा जाता है तब मौन साध लेते है आम चर्चा है वर्तमान विधायको से कहीं ज्यादा सरकार के विरोध मे खुज्जी व डोगरगड़ के विधायक श्रीमती छन्नी साहू व भूनेश्वर बघेल मिडिया व अन्य माध्यम से मुखर हुए है जो पार्टी व जनता के प्रति इनके वफादारी का पर्याप्त सबूत है ।

भाजपा के बसे लोकप्रिय जनहित मे कार्य करने वाले नेता मधुसूदन व भरत वर्मा

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र मे काग्रेस हो या भाजपा दोनो पार्टी मे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र मे जनहित मे शक्रीय रहकर कार्य करने वाले नेताओं मे भाजपा के पूर्व सांसद मधुसूदन व भाजपा नेता भरत वर्मा को माना जाता है पूर्व सांसद के बारे मे बताया जाता है जब वे पद मे रहे तब व वर्तमान मे जब वे पद मे नहीं है फीर भी वे एक ऐसे नेता है जिन्होने दलगत राजनीति जाति भेदभाव से हटकर जनहित मे आम लोगों का कार्य करने मे मिशाल कायम किया है यही वजह है वे वर्तमान मे जिले के सबसे लोकप्रिय नेता के नाम से जाने जाते है।प्रदेश व जिले के राजनीति मे उनका एकअलग नाम व पहचान है इनका छवि एक लोकप्रीय सरल नेता के रूप मे जाना जाता है जो वर्तमान के राजनीति मे बहोत कम लोग जनता के बीच ऐसा स्थान बना पाते है।

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट…

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!