कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर 19 जुलाई को वनांचल क्षेत्र ग्राम झलमला में निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविर एवं सोनोग्राफी कैम्प का आयोजन.. मेगा हेल्थ शिविर में जिले के 10 विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 18 जुलाई 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर 19 जुलाई को वनांचल क्षेत्र ग्राम झलमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सोनोग्राफी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सोनोग्राफी कैम्प की तैयारियों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। झलमला के आसपास के गांवों में इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सोनोग्राफी कैम्प के आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार करने और गांव के कोटवार के माध्यम से गावों में मुदानी भी कराया गया है।  

राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में वनांचल में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और आदिवासियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्राम झलमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सोनोग्राफी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबालिका ठाकुर, एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. सतीष शर्मा, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह परिहार, सर्जन रोग विशेषज्ञ डॉ. अजिफ करीम, मेडिकल ऑफिसर हर्षित तुवानी, चिकित्सा अधिकारी पारखी ध्रुव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सैयद सहादातुल्लाह, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. जे आर पुथ्थल, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पाटले और फिजियोथैरैपिक डॉ. सिद्धार्थ कुमार अपनी सेवाएं देंगे।

कलेक्टर  महोबे ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सोनोग्राफी कैम्प में गर्भवती माताओं सहित शिशु रोग विशेषज्ञ, सामान्य मौसमी सर्दी-खासी बुखार सहित सभी तरह के रोगों का उपचार किया जाएगा। उपचार के बाद उन्हे दवाइयां भी दी जाएगी। वनांचल के ग्रामीणजन स्वास्थ्य शिविर के आलावा आयुष्मान भारत कार्ड, दिव्यांगजनों का परीक्षण,आधार कार्ड बनाने का लाभ भी उठा सकते है।  

उल्लेखनीय है कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा की निर्देश एवं पहल पर आयोजित की गई है। जिससे वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर ही उपलब्ध होगी। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और वे गंभीर बीमारियों से बचाव कर पाएंगे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!