कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मामूली बात पर टांगिया से प्राण घाट हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने महज चंद घंटो के भीतर किया गिरफ्तार..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिला के थाना सिंघनपुरी जंगल में दिनांक-17.07.2024 को प्रार्थी लक्ष्मीचंद धुर्वे पिता अंकलहूराम धुर्वे उम्र 35 साल सा. भैंसबोड़ थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि आज सुबह करीबन 08.00 बजे मै अपने खेत में रोपा लगाने मजदूरों के साथ गया था। मेरे पिताजी श्री अंकलहू राम धुर्वे करीबन दोपहर 01/00 बजे खेत आये और खेत के दुसरे कोने पर काम कर रहे थे, हम लोग दुसरे कोने में रोपा लगा रहे थे, मेरे गाँव के चिंताराम नेताम का खेत मेरे खेत के एक दो खेत आगे उपरी भाग में है। बांध का पानी आने से उसके खेत में पानी भर गया था, जो मेरे खेत में बने पानी निकासी नाली जो सकरी थी जिससे कम पानी निकल रहा था। तब करीबन दोपहर 03/30 बजे चिंताराम नेताम अपने घर कि ओर से मेरे खेत के पास आया, जो अपने हांथ में धारदार टंगिया रखा था, जिससे मेरे पिता अंकलहू राम धुर्वे को मेरे खेत के पानी निकासी नहीं हो रहा है, कहकर मेरे पिताजी को जोर जोर से अश्लील अभद्र गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तेरे कारण मेरे खेत में पानी भरा है। जिस पर मेरे पिता अंकलहू राम धुर्वे ने चिंताराम नेताम को गाली देने से मना किया गया, तब चिंताराम नेताम के द्वारा मेरे पिताजी को पुनः अभद्र गाली गलौज करते हुए आज तेरी हत्या कर दूंगा कहकर अपने हांथ में रखे टंगिया से मेरे पिता अंकलहू राम धुर्वे की हत्या करने कि नियत से मेरे पिता के सिर पर जोरदार प्राणघातक टंगिया से वार किया। जिससे मेरे पिताजी का सिर फट गया, गहरी चोंट लगने से वहीं पर गिरकर बेहोश हो गये। मेरे पिता के जमीन में गिरने के बाद चिताराम नेताम अपना टंगिया लेकर वहां से भाग गया है। की रिपोर्ट पर थाना सिंघनपुरी जंगल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल तथा पुलिस अनुविभागी अधिकारी  संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल उप.निरीक्षक  रजनीकांत दीवान द्वारा आरोपी के पता तलाश/ अपराध विवेचना हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा आरोपी चिंताराम नेताम को महज चंद्र घंटे के भीतर पड़कर घटना के विषय में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिंघनपुरी जंगल में अपराध क्रमांक-30/2024 धारा- 109, 296 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर आज दिनांक-18.07.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल उप.निरीक्षक  रजनीकांत दीवान के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप. निरीक्षक योद्धा प्रसाद देशमुख, सहायक उप. निरीक्षक रोहित साहू, आरक्षक- 564 महेश कुमार डाँडे, आरक्षक- 464 विश्वनाथ मण्डावी का सराहनी योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!