कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीर धाम जिले का एक मामला सामने आया है.. सरपंच और सचिव द्वारा शासन से प्राप्त राशि कों गमन करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप..लाखों के गमन करने के शिकायत पर पहुंची जांच टीम.. 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीर धाम जिले का एक मामला सामने आया है सरपंच और सचिव द्वारा शासन से प्राप्त राशि कों गमन करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, जिसमे अमर वर्मा जिला अध्यक्ष सरपंच संघ सहित सचिव सरला चंद्राकर द्वारा लाखों का गमन करने का शिकायत पर जांच टीम पहुंची 

जरसल यह मामला कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत तारेगाव मैदान का है जहाँ ग्राम वासियो का यह आरोप है की सरपंच व सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष अमर वर्मा व जिलापंचायत सचिव सरला चंद्राकर के द्वारा पंचायत की विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशियों को गलत तरीके से अपहरण कर गमन किया गया है 

जिनकी शिकायत ग्रामीणो ने राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्म से लेकर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ कों लिखित रूप में शिकायत किये थे, जिसमे जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला CEO के द्वारा टीम गठित कर जांच के लिए 8 जुलाई कों ग्राम तारेगांव मैदान भेजा गया था, जिनमे अधिकारियो के जांच के दौरान प्रत्येक निर्माण कार्यों में भारी अनियमित पाया गया. जैसे की पुरानी नाली कों नया नाली, पुरानी सीसीरोड कों नया रोड बताकर सरपंच व सचिव द्वारा लाखो रूपये कों आहरण किया गया है और आहरण राशि कों अपने निजी कार्यों में व्यव किया गया है 

जांच अधिकारियो का कहना है की जल्द ही सरपंच व सचिव के लिए रिकबरी आदेश जारी किया जायेगा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!