छत्तीसगढ़

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए हरसम्भव बेहतर प्रयास जारी

जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मॉक ड्रील कराकर लिया तैयारियों का जायजा। बोले ब्लॉक स्तर पर भी रखें पुख्ता इंतजाम

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा। कोविड महामारी एक बार पुनः अपना पैर पसारने लगा है। पड़ोसी राज्यों के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज कोविड नियंत्रण के लिए मॉक ड्रील करवाया गया ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए समस्त व्यवस्थाओं समय रहते दुरुस्त रख सकें। कबीरधाम में कोविड अस्पताल समेत समस्त विकखण्डों में कोविड कंट्रोल के लिए पूर्वाभ्यास किया गया।

जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे की उपस्थिति में आज जिला कोविड अस्पताल में मॉक ड्रील किया गया। ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई, वेन्टीलेटर्स की स्थितियों समेत बच्चों के लिए आई सी यू की व्यवस्थाओं का श्री महोबे द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीरधाम में फिलहाल कोविड का प्रकरण जीरो है, लेकिन अन्य जिलों व प्रदेशों में इसकी लहर को देखते हुए हम सतर्कता बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से कोविड को हम नियंत्रित करेंगे, इसके लिए कोविड टीकाकरण अवश्य करवाने व लक्षण आने पर , अन्य जिलों या प्रदेश से लौटने पर अथवा अत्यधिक भीड़भाड़ में बार बार जाने वाले लोगों को सक्रियता से कोविड जांच अवश्य करवाने की अपील भी कलेक्टर श्री महोबे ने की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी रखने व सतत निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया है।

विकासखण्डों में रखी जायेगी पूर्ण तैयारी, गम्भीर प्रकरणों को ही किया जाएगा जिला कोविड अस्पताल रेफर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल जिले में कोविड के प्रकरण नही हैं, लेकिन यदि कोविड प्रकरण सामने आएगा तो सम्बंधित विकासखण्ड में ही मरीज का उपचार किया जाएगा। पूर्व की भांति मरीज की हिस्ट्री व स्थिति के अनुरूप स्वास्थ्य टीम निर्णय लेगा कि होमाइसोलेट करना है या कोविड केयर सेंटर में रखकर उपचारित करना है। इस बार सभी विकासखण्ड में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके लिए आवश्यक ट्रेंड स्टाफ व सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। विकासखण्ड से कोमोरबीटी अथवा गम्भीर मरीजों को कोविड अस्पताल रेफर किया जाएगा। डॉ मुखर्जी ने बताया कि कोविड ऑक्सीजन सप्लाई, आवश्यक दवाओं, कोविड जांच व टीकाकरण सम्बन्धी तमाम तैयारियों को अपडेट किया जा रहा है।

तैयारियां जो पूरी कर ली गई है

● अस्पतालों में कोरोना के लिए डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की व्यवस्था पूर्ण सुनिश्चित की जा चुकी है, आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सकों से भी पूर्व की भांति मदद ली जाएगी।

● ऑक्सीजन प्लांट्स, कंसन्ट्रेटर, सिलेंडर की क्या स्थिति है- जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, एक 750लीटर का और दूसरा 1000 लीटर का। लगभग 50- 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर सभी सीएचसी में उपलब्ध है। जिले में लगभग 700 जम्बो सिलेंडर की उपलब्धता है।

● अस्पतालों में टेस्टिंग व वैक्सीन का कितना स्टॉक है- आवश्यकतानुसार स्टॉक उपलब्ध है, टेस्टिंग व कोविड वैक्सीनेशन जारी है। राज्य शासन के मार्गदर्शन में आवश्यकतानुसार डिमांड पूर्ति की व्यस्था की जाएगी।

● टेली मेडिसिन को लेकर तैयारियां पूर्ण है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!