छत्तीसगढ़
तैयारियां जो पूरी कर ली गई है

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
● अस्पतालों में कोरोना के लिए डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की व्यवस्था पूर्ण सुनिश्चित की जा चुकी है, आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सकों से भी पूर्व की भांति मदद ली जाएगी।
● ऑक्सीजन प्लांट्स, कंसन्ट्रेटर, सिलेंडर की क्या स्थिति है- जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, एक 750लीटर का और दूसरा 1000 लीटर का। लगभग 50- 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर सभी सीएचसी में उपलब्ध है। जिले में लगभग 700 जम्बो सिलेंडर की उपलब्धता है।
● अस्पतालों में टेस्टिंग व वैक्सीन का कितना स्टॉक है- आवश्यकतानुसार स्टॉक उपलब्ध है, टेस्टिंग व कोविड वैक्सीनेशन जारी है। राज्य शासन के मार्गदर्शन में आवश्यकतानुसार डिमांड पूर्ति की व्यस्था की जाएगी।
● टेली मेडिसिन को लेकर तैयारियां पूर्ण है।