कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम साहू के नेतृत्व में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया.

Editor In hindi
डॉ मिर्जा कवर्धा
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा कबीरधाम जिला अध्यक्ष मनीराम साहू जी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि पद्म डॉ. सुरेंद्र दुबे जी, देवेंद्र परिहार वीर रस कवि, सुनील शर्मा वीर रस कवि, अभिषेक पाण्डेय जी युवा कवियो का शौर्य के भरा कवि सम्मेलन हुआ । साथ में पूर्व सैनिको का सम्मान हुआ, एवं शहीद परिवार का सम्मान किया गया , साथ में कस्तूरबा कन्या स्कूल के बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, हरितिमा टीम का सम्मान, रक्त दान समूह का सम्मान किया गया।
जिसमे अतिथि के रूप अशोक साहू जी जिला अध्यक्ष भाजपा, डॉ. सियाराम साहू जी पूर्व विधायक,मोतीराम चंद्रवंशी जी, रामकुमार भट्ट जी, संतोष पटेल जी, कैलाश चंद्रवंशी जी, नितेश अग्रवाल जी, वीरेंद्र साहू, मनहरण कौशिक, दिनेश चंद्रवंशी, जसविंदर बग्गा जी, परेटन वर्मा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी, मुकेश ठाकुर, सतविंदर पाहुजा,गुलाब साहू,खिलेश्वर् साहू, रवि सिंह राजपुत, योगेश चंद्रवंशी,तुकेश चंद्रवंशी, मिथलेश बंजारे,मनोज वैष्णव,अजय ठाकुर,अनिल साहू, मीनू साहू, दुर्गेश दुबे,सुदर्शन कुंभकार,राजू चंद्रवंशी,रामविलास चंद्रवंशी,तिलक साहू, मोहन ठाकुर, पंचराम कोशले, विजय पटेल, नंद श्रीवास, हुमलाल पटेल, सविता ठाकुर, एवम् समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।