भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन.. रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं – रामविचार नेताम
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज 27 जुलाई 2024 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर मे किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत छाबड़ा ,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी डॉ सलीम राज प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिर्जा एजाज बेग राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नजमा खान और कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सभी रक्तदान दाताओं को अल्पसंख्यक मोर्चे के तरफ से प्रमाण पत्र ,हेलमेट और पौधा वितरण किया गया,मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एक मिसाइल मैन के तौर पुर देश में जाना जाता है साथ ही देश और दुनिया को एक नई दिशा दिखाने की काम किया देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं कहा अंत में सभी रक्त दानदाताओं को बधाई एवम शुभकामनाएं दिया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की हम सबको एपीजे अब्दुल कलाम के दिखाए हुए रास्तों में चलकर भारत देश को सशक्त भारत विकसित भारत बनाना है ताकि हमारा देश पूरी दुनिया में शक्ति शाली देश बन सके।।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को नमन करते हुए कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी हम सबके प्रेरणा स्रोत है उन्होंने अपनी जिंदगी पूरा संघर्षों के बीच जिया और संघर्ष को हराकर जीत का परचम लहराने वाले व्यक्तित्व रहे उन्होंने भारत में परमाणु परीक्षण कर दुनिया भारत की पहचान बनाई ।।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री शाहिद खान एवं मखमूर इकबाल खान ने किया।
इस कार्यक्रम में बसीर अहमद रजिया खान शेख आसिफ असगर अली गगनदीप सिंह रेहाना खान गुलाम गौस शेख निज़ाम इकबाल खोखर सिकंदर खान आरिफ नियाज़ी भूपेंद्र मक्कड़ रौनक भाटिया पप्पू सलूजा सईदा परवीन जिशान सिद्दीकी आतिफ सिद्दीकी शशि नेताम श्रीमती फरहा श्रीमती आपदा बेगम विनय बेहरा हकीम अब्दुल मजीद इकराम कुरैशी इरशाद खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।