कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लायंस क्लब ने 15 गरीब परिवारों को दिवाली उपहार देकर चेहरे पर मुस्कान बिखेरी

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। लायंस क्लब ने आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन 15 गरीब परिवारों को दिवाली की खुशियां देने के लिए गिफ्ट बांटे। उपहार के इस कार्टन में मिठाई का डिब्बा, नमकीन पैकेट, पॉपकॉर्न, टी शर्ट, केला-सेब, दिए-बातियाँ, तेल, रंगोली आदि रखे गए थ। लायन साथी मिलकर जब इस गरीब परिवारों और बच्चों के बीच पहुँचे और उन्होंने उपहार के कार्टन बांटे तो उनके चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी। लायंस इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि लायन सदस्य यथासंभव पीड़ित वंचित जन को राहत पहुंचाने का समुचित प्रयास करें। कार्यक्रम के बाद लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल के सेवाभावी लक्ष्य के तहत ही हमने आज कुछ गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस लायनिस्टिक सत्र में हमारा यह अभिनव प्रयास है, अगले वर्ष हम और ज़्यादा परिवारों तक पहुँचेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीत ऋतु में सुदूर वनप्रदेश में अभावग्रस्त आदिवासी जनों को कंबल एवं रोजमर्रा के लिए उपयोगी टिफिन बॉक्स बांटे जाएंगे। आज के कार्यक्रम में लायन सुशीला श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, रामेश्वर गुप्ता, आनंद दानी, एमएल बांठिया, धनसुख पटेल, शेरसिंह पाली, अजय गुप्ता, गुरमीत चावला उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!