कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पिपरिया को पूर्ण तहसील का मिला दर्जा…राजपत्र मे हुआ प्रकाशित
नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केबिनेट मंत्री मो.अकबर का धन्यवाद कर किया आभार प्रकट

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पिपरिया पूर्ण तहसील बना छत्तीसगढ़ राज पत्र में प्रकाशित माननीय मुखमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा माननीय केबिनेट मंत्री मो.अकबर भैय्या जी प्रयास से पिपरिया पूर्ण तहसील के रूप में परणीत पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल पिपरिया तहसील में 99 ग्राम व एक नगर पंचायत शामिल इसमें पिपरिया तहसील में दशरंग पुर सर्किल मरका सर्किल व पिपरिया सर्किल शामिल रहेगा ,हमारी मेहनत सफल , माननीय मंत्री अकबर भैय्या जी के प्रयास से हमारा पिपरिया विकाश के नए आयाम गढ़ रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कुंभकार ने माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी ,माननीय केबिनेट मंत्री मो.अकबर जी को धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।