संजय सिन्हा कान्ता साहू अकील मेमन ने सांसद पाण्डेय से मुलाकात कर व्यसायिक परिसरआंबटन मामले पर किया चर्चा
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट…
छुरिया;- खुज्जी विधानसभा के छुरिया नगर पंचायत मे पूर्व काग्रेंस सरकार के समय मे बंजारी रोड 101 दूकान का निर्माण लगभग 1.25 करोड़ के लागत से किया गया उक्त निर्माण के लिए नगर पंचायत ने दूकान निर्माण के लिए जानकारी है अघोररचना मंद का राशि जो बैक मे एफ डी था उस पर 50 लाख रुपया लोन लेने का चर्चा है बताते उक्त लोन का प्रति वर्ष लगभग 5 लाख रूपया नगर पंचायत को ब्याज भरना पड़ रहा है।उस वक्त दूकानआबंटन के लिए एक कमेटी बनाया गया था उनके द्वारा मूल प्रभावित का जो सूची तैयार किया गया था खबर के मुताबिक उसे पूर्व काग्रेंस नगर अध्यक्ष दर किनार कर बंद कमरे मे हैसियत दार लोगों का चयन कर उन्हें आबटन कर दिया है उसमें लेनदेन का भीआरोप लगा था
दूकान गलतआंबटन पर न्यायालय ने लगाया रोक
प्रभावित दूकादार इस मामले पर माननीय न्यायालय के समक्ष अपना दावा कर दूकान गलत आंबटन के विरोध पर स्थगनआदेश लेकरआ आए सूत्रो से जानकारी है न्यायालय ने आदेश मे स्पष्ट निर्देश है मूल प्राभावितो को दूकान जब तक आंबटन नही होता तब तक यथा स्थिति बनाए रखे उक्त आदेश के बाद नगर पंचायत द्वारा न ही कोई भी जनप्रतिनिधि ने प्रभावितो को दूकान का हक दिलाने आज तक पहल नहीं किया उसके चलते दूकानो पर ताला लगा हुआ है वहीं प्रभावित दूकानदार मजबूरन सड़क किनारे व्यापार कर अपना रोजी रोटी चलाने मजबूर है।प्राभावित दूकादारो का तकलीफ को देखते हुए हाल ही मे स्थानीय भाजपा नेता संजय सिन्हा कान्ता साहू अकील मेमन ने जिले के सांसद से राजनांदगांव उनके कार्यालय मे मुलाकात कर सारे तथ्यो से उन्हें अवगत कराया है उन्होंने मामले को गभ्भीरता पूर्वक सुनकरआश्वासन दिया वे अतिशीघ्र इस मामले पर अधिकारियों से चर्चा कर दूकादारो को उनका हक दिलाने पहल करेगें ।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा