भाजपा शहर मण्डल के द्वारा हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी दौड़ एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता का अद्भुत आयोजन..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा -भाजपा शहर मण्डल कवर्धा के द्वारा अपनी पारंपरिक और वैज्ञानिक त्यौहार और छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर पहली बार कवर्धा में ,गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता का अति भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि हरेली पर्व हमारे छत्तीसगढ़ संस्कृति का एक अनूठा पर्व है ,जिसमें शौर्य और साहस के साथ अपनी परंपरा का निर्वहन छत्तीसगढ़ की संस्कृति में होता है ,इस छत्तीसगढ़ की महान संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु भाजपा शहर मंडल के द्वारा कवर्धा में के हृदय स्थल भारत माता चौक अंबेडकर चौक में दिनांक 4 अगस्त दिन रविवार , समय दोपहर 2 बजे से गेड़ी दौड़ एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
इसमें गेड़ी दौड़ में प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये,द्वितीय- 2000, तृतीय- 1000 रुपये का नगद पुरस्कार, एवं नारियल फेक। प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये,द्वितीय- 2000, तृतीय- 1000 रुपये का नगद पुरस्कार विजेताओं को दिया जायेगा।
इस अद्भुत और पारम्परिक प्रतियोगिता में कवर्धा के समस्त युवाओं को आमंत्रित किया गया है, वे आये और अपने अदम्य साहस ,शौर्य का प्रदर्शन करें ।
गेड़ी एक तरह से हमारी छत्तीसगढ़ी में अपनी शौर्य और वैज्ञानिकता को दिखाता है ,हरेली के दिन हर घर मे नीम की टहनियों को लगाया जाता है ताकि हमारे घरों में इंफेक्शन न साथ-साथ अपनी परंपरा का निर्वहन करता है ,आज के दिन से हमारे छत्तीसगढ़ में त्योहारों का आरंभ हो जाता है,हरेली के दिन हम अपने घरों के कृषि औजारों की पूजा करते हैं ,एक प्रकार से सनातन की संस्कृति का यह अद्भुत रूप है कि, हम अपने निर्जीव वस्तुओं को भी भगवान के रूप में दर्जा देते हैं । इस महान संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य भाजपा शहर मण्डल ने किया है, ताकि छत्तीसगढ़ के महान संस्कृति जन जन तक पहुंच सके यह बीजेपी का संकल्प है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ कार्य का विभाजन कर जिम्मेदारी दी गई है!