लायंस क्लब ने फॉर्म में 25 फलदार पौधे रोपकर संरक्षित किया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब ने आज 5 अगस्त को लायन ज्ञानचंद जैन के फॉर्म में आम, आंवला, अमरूद, जामुन और बादाम के 25 पौधे रोपकर उन्हें संरक्षित किया। ज्ञात हो कि लायंस क्लब हर वर्ष संरक्षित क्षेत्र में वर्षा ऋतु में दो-तीन सौ पौधे रोपता है। इस वर्ष 300 पौधे रोपने का लक्ष्य है। इसके पूर्व ग्राम मगरदा के लायंस पार्क, ग्राम सेवई कछार एवं ग्राम चंदैनी के स्कूलों में भी सौ से अधिक पौधे रोपे गए हैं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन ने भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम को प्राथमिकता देते हुए इसे डिस्ट्रिक्ट कैलेंडर में शामिल किया है। आज के कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत छाबड़ा, बी.पी. गुप्ता, हरीश गाँधी, रामेश्वर गुप्ता, आनंदप्रकाश दानी, ज्ञानचंद जैन, एम.एल. बांठिया, मनोज कुमार ठाकुर, अजय गुप्ता, नवनीत गुप्ता, जयदेव अग्रवाल, पीयूष बोथरा सहित अनेक साथी उपस्थित थे।