महाराज ज्वेलर्स गैन्दाटोला मे लाखो की डकैती चोर अब तक पुलिस पकड़ से बाहर? अपराध का गढ़ बन गया है गैन्दाटोला व आसपास का क्षेत्र
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
देखें वीडियो 👇📸
छुरिया ;- छुरिया ब्लाक मुख्यालय से 25 किलोमीटर के दूरी मे ग्राम गैन्दाटोला है जो इस क्षेत्र का बड़ा व्यपारीक व राजनीतिक केन्द्र है तीन सप्ताह पूर्व बाजार चौक गैन्दाटोला स्थित महाराज ज्वेलर्स मे लगभग 50 लाख सोना चांदी व नगद रूपया का डकैती हुआ था संचालक द्वारा इस मामले पर थाना गैन्दाटोला मे रिपोर्ट दर्ज कराया था जानकारी है आज तीन सप्ताह होने आ रहा है डकैती करने वाले गिरोह को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है जानकारी के मुताबिक
संचालक सुरेश महराज द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया है पर कार्यवाही अब तक शून्य है बताते है सोने चांदी दूकान के संचालक द्वारा पुलिस कोअ हम बिन्दुओं पर जानकारी दे दिया गया है पर अब तक डकैती करने वाले गिरोह का एक भी सदस्य पकड़ा नहीं गया है।
*ज्वेलर्स दूकान से महज 150 मिटर की दूरी पर थाना*
गैन्दाटोला नगर मे विगत दिनो चोरों ने एक ज्वेलर्स के दूकान मे बड़े आराम से डकैती के कार्य को अंजाम दिया है सी.सी.टी.वी. मे दिख रहा है चोर जीस अंदाज से समान को बोरीयो मे आराम से भर रहे है ऐसा लग रहा मानो उन्हें पुलिस का जरा भी भय नहीं है बताते है दूकान से थाने की दूरी 150 मिटर के आसपास दूरी है बताते है घटना के बाद दूकान संचालक सुरेश महराज ने ग्राम चोरहा बंजारी के एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम पता इस मामले के अधिकृत जाँच अधिकारी गैन्दाटोला थाना के एस.आई. खुटे को बताया है आरोप है एस.आई. द्वारा उक्त घटना को आज लगभग 20 दिन से उपर होते आ रहा है मामले को हल्के मे लेकर जाँच मे तत्परता व कड़ाई कही भी दिखाई नहीं दे रहा है.
*एस.आई. जाँच प्रक्रिया मे लापरवाही व सुस्त रवैया आरोपियों के हौसले बुलंद*
सुरेश महराज ने बताया उनका परिवार दुकान मे डकैती के घटना के बाद काफी भयभीत व परेशान है वे थाना गैन्दाटोला के एस.आई. जिन्हें घटना मे जाँच अधिकारी बनाया गया है मै उनके जाँच से सतुष्ट नहीं हू उन्होंने जिला पुलिस के उच्च अधिकारीयो से आग्रह किया है डकैती कांड मे मुख्य आरोपीयो को पकड़ने एक उच्च स्तरीय टीम बनाकर डकैती के घटना मे शामिल गिरोह को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश कर उन्हें आरोपी को सलाखों के पिछे भेजे उन्होंने आगे कहा गैन्दाटोला नगर व आसपास का क्षेत्र अवैध शराब जुआ अवैध कार्यों का केंद्रबिंदु बन चूका है बेखौफ लोग ऐसे कार्य को अंजाम दे रहे है चोरी डकैती जैसे घटना आम बात हो गया है नगर व क्षेत्र अपराध का गढ़ बन गया है जिसे काबू करने थाना गैन्दाटोला को निर्देशीत करने का माँग किया है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा