कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लगातार बिजली दर में वृद्धि को लेकर जोगी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन ,बिजली बिल में वृद्धि कर जनता को लूट रही है कांग्रेस सरकार ,बिजली बिल हाफ सिर्फ कागजों में ,बिजली बिल डबल धरातल में

बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद अधिक बिजली दर क्यो ? जो राज्य हमसे बिजली खरीदती है वहाँ बिजली दर कम ,बिजली दर कम नही हुआ तो कलेक्टर कार्यालय सहित मुख्यमंत्री आवास का जोगी कांग्रेस करेगी घेराव - सुनील केशरवानी  

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

 

कवर्धा -छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पहले कॉग्रेस द्वारा बिजली बिल हाफ का वादा किया गया था पर पिछले चार वर्षों में बिजली का बिल हाफ तो नहीं हुवा अपितु कई मर्तबा बढ़ाया जा चूका है कमर तोड़ महंगाई से त्रस्त छत्तीसगढ़वासीयों पर एक नई मार पड़ने वाली है नये साल में पूरा प्रदेश नई सौगात मिलने की आस में था मनरेगा कर्मचारी अपने बढ़े हुवे तन्खाव मिलने के आस में, छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब बंदी के आस में छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारी भत्ता के आस में जर्ज़र सड़क नया बनने के आस में ,सरकारी हॉस्पिटल स्टॉप के आस में ,स्कूल नई बिल्डिंग के आस में मगर नये साल में ये सब तोहफा देने के बजाय सरकार बिजली की बिल बढ़ाने जा रही है ये कहना है जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के कार्यकर्त्ताओ का जनता कांग्रेस छ. ग. जे जिला कबीरधाम द्वारा आज पुरे जिले के बिजली कार्यालय का घेराव किया गया । जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बिजली बिल में वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की जनता को लूट रही है । कांग्रेस की सरकार बिजली बिल हाफ करने का झुठा प्रचार प्रसार कर रही है बिजली बिल सिर्फ कागजो में है और बिजली बिल डबल धरातल में है । हमारा राज्य बिजली उत्पादक होने के बाद भी अधिक बिजली बिल आ रहा है जबकि जो राज्य हमसे बिजली खरीदते है वहाँ बिजली बिल कम है । जनता इनके झूठ को देख रही है ,सुन रही है आने वाले दिनों में झूठ का जवाब जनता जरूर देगी ।

जनता कॉग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने कहा की कई जगह गरीब किसानों का बिल लाखों में आ रहे हैँ जो दर्शाता है की बिजली विभाग अपने कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है पिछले चार माँह में बिजली दर दो बार बढ़ाया जा चूका है और आने वाले वर्ष के जनवरी माह से बिजली दर में बढ़ोतरी की जा रही है जो कही ना कही जन विरोधी फैसला है प्रतीत होता है महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन में जनता कॉग्रेस छ. ग. जे द्वारा अनुरोध किया गया एवं मांग की गई है की बढ़े हुवे बिजली के दर को रुकवाया जाये ताकि गरीब किसान मजदूर को राहत मिल सके ।

जनता कांग्रेस शहर अध्यक्ष वसीम सिद्क्की ,जोगी कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे,गजेंद्र कश्यप ने कहा की बिजली विभाग के द्वारा मनमानी की जा रही है ,गरीब किसान मजदूर का अगर दो चार माह का बिजली बिल बकाया हो तो दादागिरी पूर्वक बिजली कनेक्शन काटा जाता है, वंही सालों से सरकारी दफ्तर का बिल कोई रसूखदार व्यक्ती का बिल हो तो कोई कनेक्शन काटने नहीं जाते एवं हितग्राहियो से अभद्रता पूर्वक बात की जाती इस विषय पर भी ध्यान देने आग्रह किया गया हैजोगी कॉग्रेस द्वारा आज अलग अलग जगह कार्यक्रम कर एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी किया गया और आलोचकों को ये सीधा सन्देश देने की कोशिश की गई के जिले के हर ब्लॉक में जनता कांग्रेस छ. ग. जे के कार्यकर्ता सैकड़ों के संख्या में पार्टी से जुड़े हुवे हैँ एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जनता से सीधे जुड़कर जनता के हित में पुरे ताकत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे हैँ आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लिखन साहू,अनिल निर्मलकर ,नेतराम यादव ,सौरभ निर्मलकर ,मनोज बंजारे,रामेश्वर पटेल ,रामप्रकाश यादव ,देवलाल ,फुलेश ,बबलू ,देवा विश्वकर्मा ,खेलन श्रीवास,रामखेलावन ,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!