कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना कुंडा, पंडरिया, पांडातराई और चौकी दामापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 5 चोर गिरफ़्तार, शेष 2 की पतासाजी जारी.. शातिर चोर गिरोह ने कबीरधाम, मुंगेली और बेमेतरा जिला में कई चोरी की घाटनाओं को दिया है अंजाम…पूर्व में आरोपी आशीष और राजकुमार पुलिस बनकर एक व्यापारी से लूट की घटना को दिए हैं अंजाम..

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुंडा और चौकी दामापुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटानाये हो रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया की सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पतासाजी कर जल्द-से-जल्द चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़े, चोरी गई संपति को बरामद करें और चोरी की घाटनाओं को रोकने के लिये सार्थक प्रयास करें l जिस पर थाना कुंडा और चौकी दामापुर की टीम के द्वारा चोरों तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया जा रहा था, जिस क्रम में साइबर सेल की सहायता से संदिग्धों का पहचान कर साइबर सेल, चौकी दामापुर और थाना कुंडा की टीम के द्वारा संदेहियो का धड़-पकड़ किया गया, जिन्होंन कढ़ाई से पूछताछ करने पर जिला कबीरधाम अंतर्गत 10 चोरी दामापुर और कुंडा क्षेत्र में 07 चोरी पंडरिया क्षेत्र में और 03 चोरी पंडातराई क्षेत्र में करना स्वीकार किया है l इसके अलावा कई चोरियां जिला मुंगेली एव बेमेतरा जिले में भी करना स्वीकार किया है l

इनके विरुद्ध पूर्व में भी मुंगेली जिले में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं l इस शातिर चोर गिरोह में कुल सात सदस्य हैं, जिनमें से पांच चोर 01. आशीष पात्रे पिता बलभद्र पात्रे उम्र 20 साल निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 02. जगमोहन मोहल्ले पिता अंजोर दास मोहल्ले आयु 29 साल निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 03. राहुल धृतलहरे पिता प्यारेलाल धृत लहरे उम्र 25 वर्ष निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 04. मनजीत टंडन पिता मनीराम टंडन आयु 18 साल निवासी विचारपुर जिला मुंगेली 05. सागर पात्रे पिता राजेंद्र पात्रे आयु 18 साल सकिन जिला मुंगेली को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है एव दो शातिर चोर 01. राजकुमार उर्फ रंगा पिता चंद्र कुमार आयु 37 साल निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 02. रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली अभी भी फ़रार हैं, जिनका पतासाजी कर जल्द-से-जल्द पुलिस गिरफ़्तार करेगी और संभव है कि उनके गिरफ़्तार होने पर और भी चोरी की घाटनाओं का खुलासा हो l गिरफ़्तार चोरो के निशानदेही पर शातिर चोरों से सोना-चांदी के आभूषण किमती लगभग 4.50 लाख रुपये, नगद रकम और चोरी से अर्जित पैसा से खरीदी गई 03 मोटरसाइकिल कुल किमती लगभग 3 लाख रूपये, चोरी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल और 02 स्कूटी किमती लगभाग 2.25 लाख रुपये, नगद रकम 15000/- रुपये और टुल्लू पंप, सबमर्सिबल पंप, स्टील और कांस्य बर्तनों को जिनका कुल किमत लगभग 10.25 लाख रुपये है, को जप्त किया गया है l गिरफ़्तार चोरो के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध कराया जा रहा है l

कबीरधाम पुलिस हर चोरी के मामले को गंभीरता से ले रही है और चोरों को पकड़ने और चोरी की वारदातों का खुलासा करने की पूरी कोशिश कर रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!