सिल्हाटी,,राज्य शासन निर्देशानुसार शा उ मा वि सिल्हाटी में संकुल स्तरीय पालक,शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक 6-जुलाई मंगलवार को थाना प्रभारी थाना स लोहारा लालमन साव के मुख्य आतिथ्य एवं सेवा निवृत्त पूर्व प्राचार्य राज सर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालमन साव जी ने इस बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि आज का इस मोबाइल युग में बच्चों को हर संभव मोबाइल से दूर रखने की कोशिश करें उन्होंने कहा कि आज मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराध में निरंतर वृद्धि होती जा रही है फ्राड लोगों द्वारा आम जनता को बड़ी बड़ी लालच देकर अपने झांसे में लेकर मोबाइल के माध्यम से बैंक खातों से रकम साफ कर रहे हैं साव ने उपस्थित पालकों शिक्षको एवं छात्र छात्राओं से अनजान काल इग्नोर करने की सलाह के साथ ऐसे काल आने पर किसी भी तरह से रिप्लाई नहीं दें और अपने बैंक अकाउंट सुरक्षित रखें किसी भी तरह की बहकावे से दूर रहने की सलाह दी, तत् पश्चात विशिष्ट अतिथि दीप सिंह ठाकुर, कांशीराम धुर्वे, युवा नेता डॉ योगेश कुमार साहू, राज सर, हनुमान यदु, प्राचार्य श्री एन के चंदेल, संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता,शिक्षक उबैद खान ने उक्त बैठक को सम्बोधित किया इस अवसर पर सिल्हाटी संकुल क्षेत्र के ग्राम खजरी, विचारपुर, ब्राह्मण टोला,ढोठमा नवापारा,सुकतरा व सिल्हाटी के पालक गण अच्छी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्री अजमेर खां ने की,,