छुरिया नगर मे भेट मुलाकात मे मुख्यमंत्री के आगमन पर सत्ता दल के नेताओ को विकास से ज्यादा पोस्टर बाजी का होड़

0-रिपोर्टर अकील मेमन छुरिया
छुरियां ;-नगर मे प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व जहाँ नगर के प्रबुद्धजनों को इस बात का चिन्ता है की वे मुख्यमंत्री से इस नगर व क्षेत्र मे क्या प्रमुख समस्या है उनसे हम क्या माग पूरा करा सकते है उसको लेकर स्थानीय विश्राम गह मेआज नगर के नागरिकों ने महत्वपूर्ण बैठक रखा था खबर है उक्त बैठक मे नगर अध्यक्ष व उनके पति जो प्रधिकरण के सदस्य भी है उन्हें भी बैठक मे आंमत्रित किया था बताते है वे इस बैठक से ज्यादा महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री का पोस्टर लगवा कर उनकेआगे शुभचिंतक का प्रदर्शन करना ज्यादा जरूरी मानकर राजनांदगांव के लिए रवाना हो गई बैठक मे नहीं पहुचने से नगर के कुछ व्यपारियो मे नाराजगी जाहिर किया वहीं इस स्थानीय वरिष्ठजनों का आरोप है स्थानीय सत्ता दल के कुछ नेताओ को नगर व क्षेत्र के समस्या से कोई सरोकार नहीं है उन्हें गटबाजी कर विधायक को परेशान करना उद्देश्य है । प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस आयोजन का उद्देश्य किसानों व आम लोगो के परेशानियों को सुनना शासन के योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा या नहीं उनसें रूबरू जानकारी लेना है ।ना की उन्हें आसपास से जुटाए गए भीड़ का जरूरत है इन्होंने हाल ही मे एल बी नगर के आयोजन मे सत्ता दल के नेताओं भीड़ जुटाने को लेकर टिप्पणी भी किया नगर मे लगे पोस्टर मे काग्रेंस के एक गुट मे जिला काफ्रेटीव बैक अध्यक्ष जो किसानों के मुखिया के रुप मे है उनका पोस्टर से फोटो नादरत है। वही दूसरे खेमे के पोस्टर से खुज्जी विधायक का फोटो नहीं होने से राजनीतिक गलियारों मे गुटबाज़ी को लेकर तरह तरह का चर्चा हो रहा है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा