स्वामी आत्मानंद स्कूल पोंडी, कवर्धा के छात्र भुवन वर्मा को दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल होने का मिला न्योता…
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल, पॉडी के कक्षा 12वीं के छात्र भुवन वर्मा को इस साल 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस के भव्य राष्ट्रीय उत्सव में भाग लेने के लिए चुना गया है।यह चयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के “प्रेरणा कार्यक्रम” के भूतपूर्व छात्र होने के सम्मान में किया गया है। भुवन 12 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 18 अगस्त को वापस आयेंगे।
“देश की सरकार द्वारा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। नई दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकर परेड देखना मेरे जीवनकाल का सबसे बड़ा अनुभव होगा। इस निमंत्रण ने मुझे नई ऊर्जा दी है एवं नए प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए भी प्रेरित किया है।” भुवन वर्मा ने कहा।
भुवन इसी वर्ष 09 जून से 16 जून 2024 तक 7 दिवसीय अनुभवात्मक शिक्षण ग्रहण करने के लिए इनका चयन हुआ था और वे गुजरात के वडनगर गए थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को सार्थक, अनूठा और प्रेरक अनुभव प्रदान करना था, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो। भुवन वर्मा देश भर से कार्यक्रम के लिए चुने गए 20 विद्यार्थियों में शामिल थे।
स्कूल के प्राचार्य एन.के. चंद्रवंशी एवं सभी शिक्षकों ने भुवन को बधाई देते हुए स्कूल, गांव, जिले एवं माता पिता का नाम रोशन करने के लिए शाबाशी और इसी तरह आगे भी निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।