स्वामी विवेकानंद अकादमी में फोर्स विभाग एवं अन्य विभाग के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक/यूतियों से पुलिस कप्तान ने किया मुलाकात.. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत 450/ युवक-यूतियों को किया गया प्रशिक्षण किट का वितरण..लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत में जुट जायें सफलता अवश्य मिलेगा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल तथा रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न ग्रामवासी युवाओं तथा अन्य जिले के योग्य युवक-युवतियों को पैरामिलिट्री फोर्स सी.आई.एस.एफ. बी.एस.एफ. पुलिस, आर्मी, एस.एस.बी., आइ.टी.बी.पी.,शसस्त्र बल,सब-इंस्पेक्टर तथा अन्य भर्ती का निशुल्क प्रशिक्षण करपात्री ग्राउंड आउट डोर स्टेडियम कवर्धा एवं पुराने पुलिस लाइन में स्थित स्वामी विवेकानंद अकादमी कवर्धा में लिखित परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षणरथ युवक यूतियों से मुलाकात कर उत्साहवर्धन करने हेतु आज दिनांक-12.08.2024 को प्रातः 7:00 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के द्वारा अकादमी पहुंचकर प्रशिक्षणरथ युवक/यूतियों से आवश्यक चर्चा करते हुए अपना पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर रखने, खूब मेहनत करने तथा अनुशासित रहने कहा गया सफलता निश्चित ही मिलेगी कहते हुए, उपस्थित 450/ युवक-यूतियों एवं ट्रेनर को प्रशिक्षण किट (टी-शर्ट नेकर) प्रदान किया गया। जिससे प्रशिक्षण के दौरान सभी में एकरूपता और अनुशासन बना रहे, तथा प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालजी सिंहा, एवं अधिक संख्या में स्वामी विवेकानंद अकादमी के प्रशिक्षणरथ युवक/युवती उपस्थित रहे।