कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आज कवर्धा शहर भ्रमण में निकलेंगे बाबा महाकाल* उमंग पांडेय.. धर्मनगरी कवर्धा में आज निकलेगी बाबा महाकाल जी की भव्य पालकी शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आयोजक उमंग पाण्डेय ने बताया कि धर्म नगरी कवर्धा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को उज्जैन के तर्ज पर हर हर शंकर जय जय शंकर सेवा समिति के द्वारा बाबा महाकाल की पालकी शोभायात्रा एवं माताओ बहनों की भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी जिसका समापन अंबेडकर चौक में भस्म आरती एवं शाही आरती प्रसाद वितरण कर किया जाएगा….

 

     आयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि बड़े हर्षोल्लास से धुमाल डी. जे. अखाड़ा एवम आकर्षक झांकियों के साथ बाबा महाकाल जी की पालकी निकलेगी जिसमे प्रमुख रूप से पाटेश्वर धाम से रामबालक दास जी महाराज कवर्धा विधानसभा के विधायक एवम उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी राजनांदगांव लोकसभा के सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय जी द्वारा भस्म महाआरती किया जाएगा ततपश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा…..

 

इस भव्य आयोजन में सैकड़ो युवाओं के द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है आयोजको में उमंग पाण्डेय सौरभ शर्मा सागर साहू,राकेश साहू अमन खुराना पुरुषोत्तम झारिया विकास नेताम शिवशंकर उदय आदित्य भट्ट मलेश रोमी तुषार दिलेश्वर राजा पाली उदित शर्मा धन्नू साहू अमर यादव अंशुल देव गजेंद्र झरिया गजेंद्र पाठक गुरु नारायण वर्मा रुपेश वर्मा शिवेंद्र निषाद माही दुबे टुकटुक धावलकर सिमरन ठाकुर नेहा धावलकर विंध्या ठाकुर स्नेहा धावलकर निशा गंधर्व पूर्णिमा स्नेहा तृप्ति संजना रोशनी सहित समस्त सिमिती के सदस्य गण है……

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!