कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कवर्धा वालों करो तैयारी आ रहे है कुबेर भंडारी ,13 मई शनिवार धर्म महासभा
समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को सूचित करते प्रसन्नता है कि पूज्य गुरुदेव एक दिवसीय धर्म यात्रा पर धर्मनगरी कवर्धा में पधार रहे है। भारत वर्ष के महान धर्मगुरु, योगगुरु, तपस्वियों की सभा में आप सभी सादर आमंत्रित है

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा प्रवचन का भव्य रसास्वादन दिनांक – 13 मई 2023 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से श्रीगणेशपुरम बिलासपुर रोड कवर्धा में आयोजित है।
जिसमें आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।