कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बेमौसम बारिश में प्रभावित फसलों का सर्वे कराए जाने की मांग

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा। जिले में लगातार हो रही बेमौसम बरसात से प्रभावित हुई रबि फसलों का सर्वे कराकर पीडि़त किसानो को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूनेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूनेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि बीते करीब हप्ते भर से जिले में हल्की तेज बेमौसम बारिश हो रही है वहीं कई ईलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे इस समय किसानो के खेतों में खड़ी रबि फसल चना, गूंहू, मटर, तेवरा, लाखड़ी व अन्य दलहन फसलों को काफी नुकसान हुआ है। श्री चन्द्राकर ने बताया कि जिले के अधिकांश किसानो ने बकायदा प्रीमियम जमाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करा रहा है। लेकिन जरूरत है इस बेमौसम बारिश के बाद बीमा कम्पनियों द्वारा प्रभावित फसलों का मौका मुआयना करने की। ऐसे में भाजपा किसान मोर्चा ने जिले के किसानो की पीड़ा को समझते हुए मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभावित फसल का मौका मुआयना कराकर प्रभावित किसानो को उचित मुआवजा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्राकर के साथ जिला मंत्री सुरेश दुबे, बोड़ला मण्डल मंत्री मनी साहू, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री कमलेश द्विवेदी, भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष गोपाल साहू,पिछड़ा मोर्चा मंडल महामंत्री दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!