कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का स्वागत और डॉ लाल की बिदाई कार्यक्रम में शामिल हुए श्रमजीवी संघ और जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी

मिलिए प्रेस से कार्यक्रम मे मंगलवार को जिला प्रेस क्लब मे शामिल होंगे डॉ अभिषेक पल्लव ,फेयरवेल कार्यक्रम में अपने अपने कार्यकाल मे किए कामों को साझा किए पूर्व और वर्तमान पुलिस अधीक्षक

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम जिले के पुलिस टीम ने जिले के पुराने पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह की बिदाई और लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का जिले में स्वागत मे फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया कार्यक्रम में जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व DFO चूनामडी सिंह के साथ जिला मीडिया के पदाधिकारीगण श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ मिर्जा और जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव सबका संदेश जिलाध्यक्ष जिला प्रेस क्लब प्रकाश वर्मा महासचिव डी एन योगी शामिल हुए !

श्रमजीवी संघ के तरफ से और जिला प्रेस क्लब के तरफ से डॉ लालउमेंद्र सिंह को बिदाई और नवपदस्थापना पर बधाई दिया गया और आज ही दिनाक 28 को डॉ लालउमेद के जन्मदिन पर बर्थडे कार्यक्रम रखा गया जिसमे आमंत्रित प्रेस के पदाधिकारियों के साथ डॉ लालउमेंद ने अपना जन्मदिन जिले के पूरे अधिकारियों और पुलिस महकमे के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया जिसके उपरांत डॉ अभिषेक पल्लव का जिले के पत्रकार संघ तरफ से तरफ से फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।

इसी बीच लोकप्रिय जिले के नए एसपी अभिषेक पल्लव से चर्चा कर उनको बताया गया कि जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ और जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथी उनसे मिलना चाहते है तो तुरंत उन्होंने मंगलवार को प्रेस क्लब में आने की बात कही।

मंगलवार को जिला प्रेस कार्यालय में मिलिए प्रेस से कार्यक्रम मे नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक का सम्मान कार्यक्रम प्रोग्राम रखा गया है.

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!