कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नेशनल उर्दू एवार्ड से दिल्ली में रियाज़ुद्दीन क़ादरी उर्फ मास्टर रियाज़ क़ादरी को किया जाएगा सम्मानित..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेऊरगांव खुर्द के शिक्षक रियाज़ुद्दीन क़ादरी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर नेशनल अवार्ड से ग़ालिब अकादमी दिल्ली में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। 

समाज और सूबा-ए-छत्तीसगढ़ में मास्टर रियाज़ क़ादरी के नाम से मशहूर शिक्षक उर्दू की ख़िदमत का एजाज़ नामा दिया जाना क़ाबिले फ़ख़्र की बात है। मास्टर साहब शिक्षक के साथ साथ ज़िला उर्दू इंचार्ज, कबीरधाम के ओहदे पर हैं। 

कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पूरे मुल्क से शिक्षकों प्रवक्ताओं और प्रोफेसरों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों से एक फाइल में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये नवाचारों की एक फाइल बनाकर कौ़मी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ भारत के कार्यालय दिल्ली को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी जाती है। कौ़मी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की कमेटी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में से किसी भाषा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर या किसी भी शिक्षक शिक्षिका या कर्मचारी द्वारा विद्यालयों कॉलेज या डिग्री कॉलेज के लिए किए गए योगदान या कोई उल्लेखनीय कार्य करने पर चौधरी वासिल अली गुर्जर की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी सभी फाइलों का गहनता से अध्ययन करती हैं और शिक्षक शिक्षिकाओं का उस जिले में वेरिफिकेशन कर भारत के सभी राज्यों में से 50 शिक्षक शिक्षिकाओं. प्रोफेसर्स या कर्मचारीयों को नेशनल अवार्ड के लिए चुना जाता है। जिसमें इस बार रियाज़ुद्दीन क़ादरी का नाम भी नेशनल अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया गया है। रियाज़ुद्दीन क़ादरी का नाम छत्तीसगढ़ प्रदेश से नेशनल अवार्ड के लिए चुने जाने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेऊरगांव खुर्द के शिक्षकों और विभागीय अधिकारी – कर्मचारीयों के अलावा दोस्त अहबाब ने रियाज़ुद्दीन क़ादरी का नाम नेशनल अवार्ड के लिए चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। गालिब अकादमी दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में सरकारी मशीनरी से जुड़े हुए अधिकारियों की उपस्थिति में भारत के सभी राज्यों से 50 महान हस्तियों को जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेख ने कार्य किया है को को सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए मास्टर रियाज़ क़ादरी ने कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के चौधरी वासिल अली गुर्जर, सैय्यद महताब इब्राहिम, आबिद खान हमीद खान, विकास कुमार राणा, सीमा भाटी सैनी, मो. रफीक और पूरी कमेटी को निष्पक्षता के साथ नाम चुने जाने पर मुबारकबाद दी है। और आगे भी शिक्षक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने का भरोसा दिया है। शिक्षिक के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। और सभी की तरफ से मुबारकबाद मिल रहे हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!