कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पदम कोठारी के जन्मदिवस पर बधाई देकर मिलने वाले लोगों का लगा रहा ताता..

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..

छुरिया ;- राजनीति मे अक्सर देखा गया जब कोई नेता पद मे होता है तो लोग उनसे मिलने का कोई अवसर नहीं चुकते मगर जब वहीं नेता पद से उतरता है तब सबसे पहले करीब मडराने वाले पहले मुह फेर लेते है बिरले ही ऐसे नेता होते हैं जिनके पद से हटने के बाद भी लोग उनसे मिलने को आतुर होते है। इन्ही नेताओं मेंअविभाजित राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पदम कोठारी का नाम भी सुमार है ।आज उनके जन्मदिन था इस अवसर पर सुबह से शाम तक उनके निवास रामाधीन मार्ग पर मोहला ,मानपुर, चौकी, डोगरगड़ ,डोगरगाँव ,कवर्धा खैरागढ़ ,गडई ,छुईखदान,से काग्रेंस कार्यकर्ता नेता व शुभचिंतकों का हुजम लगा रहा जो शहर मे चर्चा का विषय रहा

रितेश जैन राजू सिन्हा का

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

जन्मदिन के मौके पर ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन व कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा जिनके बारे राजनीतिक हल्का मे चर्चा था उनके बीच मनमुटाव व गुटबाजी है उन्होंने ने आज पदम कोठरी के निवास पर एक दूसरे के मुह मिठा कर इस बात का प्रमाण दे दिया की छुरिया ब्लाक व खुज्जी विधानसभा मे काग्रेंस आपस मे एकजुट और मजबूत है 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!