अयोध्या व अमरकंटक से लौटे श्रद्धालुओं के सम्मान में भंडारा का आयोजन, 10 गांवों के कावड़ियों ने भी किया प्रसाद ग्रहण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम। सावन के पवित्र माह में लोग शिव की आराधना में लीन हैं। महादेव को प्रसन्न करने के लिए लाखों संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक से माता नर्मदा जल लेकर बड़ी कठिनाई सहते हुए 4 से 5 दिन तक निरंतर पद यात्रा करते हुए अपने गांव पहुंचते हैं, जहाँ ग्रामीण देवी देवताओं और शिवालय में जल अभिषेक कर अपनी यात्रा पूर्ण करते हैं। वही अयोध्या में रामलला के दर्शन करने भी निरंतर लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।
दरअसल, कबीरधाम के स. लोहारा ब्लॉक ग्राम में टाटीकसा के उप सरपंच संगीता अशोक साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के ही लगभग 50 लोग ग्राम दारगांव, बिरनपुर, गुलालपुर, अचनाकपुर, बुधवारा हथलेवा के श्रद्धालुओं को श्री रामलला और काशीविश्वनाथ के दर्शन कराया गया।
बता दे कि यह यात्रा 08 अगस्त को प्रारंभ कवर्धा से रायपुर होते हुए अयोध्या पहुंची, जहां सरयू नदी में स्नान करके श्री रामलला के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अयोध्या में विराजमान समस्त देवी देवताओं के दर्शन का लाभ प्राप्त किया।
बनारस में गंगा स्नान
ये यात्रा 10 अगस्त को अयोध्या से काशी विश्वनाथ बनारस पहुंची, जहां गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने जल से भगवान विश्वनाथ का अभिषेक कर काशी में विराजमान समस्त देवी देवताओं का दर्शन किया और 12 अगस्त को रायपुर पहुंच सभी अपने अपने गांव लौटे।
क्षेत्र के 10 गांवों के कावड़ियों के किया प्रसाद ग्रहण
बता दे कि सावन मास के इस पवित्र महीने में लगभग 300 से अधिक क्षेत्र के कावड़ियों को राष्ट्र के महापर्व 15 अगस्त के दिन ग्राम दारगांव में रुद्राभिषेक व भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें अयोध्या से लौटे समस्त श्रद्धालुओं और बोलबम समिति के प्रमुख त्रिशूल धारियों का उपसरपंच संगीत अशोक साहू द्वारा तिलक व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, जिसके पश्चात समस्त श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को भोज भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।