कवर्धा मुस्लिम समाज के मुत्वल्ली (अध्यक्ष )ने फहराया तिरंगा,आजादी में शामिल भारत के वीरों कों किया याद

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा ,
कवर्धा मुस्लिम समाज के मुत्वल्ली (अध्यक्ष ) हनीफ अंजुम ने मस्जिद के सामने बड़े शान से तिरंगा फहरा कर,राष्ट्रगान के बाद,स्वंत्रता दिवस के खास मौके पर उन स्वंत्रता सेनानियों कों याद किया, उनके बलिदान कों याद करते हुए, अध्यक्ष हनीफ अंजुम ने कहा क़ी, हमें आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है, इस आजादी के लिए, हमारे देश के लाखों लोगों कों कुर्बानी देनी पड़ी, उनको सताया गया, सूली पर चढ़ाया गया, जेल में डाला गया, अंग्रेजो द्वारा बर्बरता क़ी हदें पार क़ी गयी, फिर भी हमारे देश के वीर सपूतों ने हिम्मत नहीं हारी, अपनी जान देकर वतन क़ी हिफाजत क़ी, सबने मिलकर इस भारत क़ी आन बान शान कों झुकने नहीं दिया, हमें गर्व है उन महान स्वंत्रता सेनानियों पर, हम सब उनके इस महान कार्य कों हमेशा याद रखेंगे . और भारत देश क़ी आन बान शान के लिए हमेशा अपना अमूल्य योगदान देने कों तत्पर रहे.
हनीफ अंजुम ने बताया क़ी इस मस्जिद में आजादी के समय से ही लगातार प्रतिवर्ष, ध्वजारोहण किया जाता रहा है.
इस खास मौके पर (अध्यक्ष)हनीफ अंजुम के साथ साथ, मुस्लिम जमात कवर्धा के अन्य पदाधिकारी व सदस्य वरिष्ठजन, नौजवान सभी उपस्थित थे।