लायनवाद सेवा का इलाका, लायन साथी अहंकार मुक्त होकर सेवाकार्य करें–रंजना क्षेत्रपाल..लायंस क्लब के चार्टर नाइट समारोह संपन्न
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब का चार्टर नाइट समारोह 15 अगस्त गुरूवार को होटल अर्बन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि की आसंदी से लायन साथियों को संबोधित करते हुए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल ने कहा कि लायनवाद सेवा का इलाका है, जहाँ हम दीन दुखियों, वंचित लोगों को राहत पहुंचाने उनकी पीड़ा कम करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। उन्होंने आत्मविश्वास और अहंकार की व्यख्या करते हुए कहा कि आत्मविश्वास ही सकारात्मक ऊर्जा है, अतः सभी लायंस अहंकार से मुक्त होकर सेवा कार्य करें। विशिष्ट अतिथि जीएमटी कोआर्डिनेटर अनिल अग्रवाल ने अपील की कि पूरे विश्व में लायन सदस्यों की तादाद 14 लाख के करीब है और हमें सतत प्रयास करके डेढ़ मिलियन तक का लक्ष्य हासिल करना है।
द्वितीय विशिष्ट अतिथि प्रेमसिंह सलूजा ने कवर्धा क्लब के संस्थापक सदस्यों का स्मरण किया और कहा कि वे इस क्लब की 43 वर्षों की यात्रा में हर वक़्त साथ रहे हैं। अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, निवृत्तमान अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने अपने संबोधन में क्लब के इतिहास और वर्तमान में चल रहे स्थायी सेवाकार्यों की विशद जानकारी दी। सचिव प्रतिवेदन हरीश गाँधी ने पढ़ा। समारोह का संचालन करते हुए नीरज मंजीत छाबड़ा ने लायन साथियों से अपील की कि वे अथितियों के प्रेरक वक्तव्यों से प्रेरणा लेकर सकारात्मक भाव से सेवाकार्य करें।
ज्ञात हो कि नगर में लायंस क्लब की स्थापना जून 1981 में हुई थी और इंटरनेशनल से इसी वर्ष 15 अगस्त को चार्टर मिला था। एक अर्से बाद आयोजित इस समारोह में चार्टर सदस्य प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, दीपक चौरसिया, डॉ कलप सिंह एवं एमएल बांठिया सहित पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद, सुशीला श्रीश्रीमाल, गुलाब बिसेन, नीरज मंजीत छाबड़ा, बीपी गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, डॉ. नरेश कुमार यदु, अजय टाटिया, धनसुख पटेल, प्रकाश चन्द्रवंशी, महावीर जैन, प्रताप वर्मा को स्मृतिचिन्ह एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। दिवंगत चार्टर सदस्य डॉ जीसी जैन, डॉ जीएल बिसेन, डॉ आरडी नगरिया, एडवोकेट एलपी तम्बोली, प्रेमचंद जैन एवं निर्मलचंद देशलहरा का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में महेन्दर कौर छाबड़ा, सुनीता गुप्ता, डॉ संगीता चौहान, कोमल गाँधी, आनंदप्रकाश दानी, गुरदीप सिंह अरोरा, मनोज कुमार ठाकुर, दुर्गेश केशरवानी, राजेन्द्र ठाकुर, ज्ञानचंद जैन, प्रमोद कोचर, बीआर चंद्रवंशी, प्रभुसिंह राजपुरोहित, बद्री चंद्रवंशी, अजय गुप्ता, नरेन्द्र सिंह बग्गा गोल्डी, देवदत्त ठाकुर, प्रीतम चरखा सहित अनेक लायंस उपस्थित थे।