दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
खुज्जी विधानसभा रेंगाकठेरा में आदर्श नव युवक क्लब एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो अध्यक्षता छन्नू साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, विशेष अथिति हुमन सिंह सरपंच, द्वारिका प्रसाद सहारे जनपद सदस्य, कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने कहा, संयम और साहस का खेल कबड्डी। कबड्डी के खेल को काफी धैर्य से,खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए, इस खेल को खेलने के लिए अन्य खेलों की अपेक्षा संसाधनों के आवश्यकता कम होती है।प्रतियोगिता के माध्यम से खेल में निखार आता है,खेल में हार जीत लगी रहती है,लेकिन प्रतियोगिता होने से सभी अच्छे खेल का प्रदर्शन करतें है ,इस लिए जितने वाले भी बधाई के पात्र होते है, और हारने वाले भी बधाई के पात्र होते हैं।इस प्रकार के आयोजन समय अनुरूप होते रहना चाहिए,इससे अन्य गांवों के प्रतिभागी प्रतियोगिता में सम्मिलित होते है,जिससे एक दूसरे से मेल मुलाकात होते है संबंध मधुर होते है,इससे गांव की एकता दिखती है। आप लोगो ने मुझे बुलाया मान दिया उसके लिए आप लोगो का धन्यवाद।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र,हेतराम साहू,कुंवर सिंह,जगदीश,नारायण, सोन सिंह ,भईया लाल,किशोर,माखन, सरजू,आत्मा *राम,लक्ष्मण,खोरबहरा,सदा सिंह, सगुन, समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।