कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने विश्व संस्कृत दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रायपुर, 19 अगस्त 2024: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संस्कृत भाषा में अपने संदेश में कहा सर्वेभ्यः विश्व-संस्कृत-दिवसस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः!
उपमुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो विश्वभर में अपनी वैज्ञानिकता और साहित्यिक समृद्धि के लिए विख्यात है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा न केवल हमारी प्राचीन संस्कृति का परिचायक है बल्कि यह आधुनिक विज्ञान और तकनीक के साथ भी प्रासंगिक बनी हुई है। उन्होंने संस्कृत के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी इससे लाभान्वित हो सकें।