सत्य ,निष्ठावान जीवन से ही मनुष्य संतुष्ट होता हैं : गीता घासी साहू
ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू रामायण प्रतियोगिता मे हुए शामिल

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंदरी, (एल बी नगर) में दो दिवसीय सस्वर मानस गान,टीका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव साथ में घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा,नोबल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव के आतिथ्य में किया गया। आयोजक समिति एवं ग्रामीणोंजनो ने मुख्य अतिथि गीता घासी साहू एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का बैच, लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को आत्मा की शांति चाहिए,सत्य,निष्ठावान जीवन से ही मनुष्य संतुष्ट होता है।राम चरित्र मानस सत्य सनातन धर्म की पवित्र ग्रंथ है।जब हम उनका ध्यान,चिंतन करते है तो हम सबके जीवन में उत्साह,उमंग और सहन करने की क्षमता मिलती है। अध्यक्ष गीता साहू ने नव वर्ष की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया।
नोबेल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव ने संबोधित करते हुए कहा कि रामचरितमानस को जीवन में आत्मसात करने से विपत्तियां एवं विघ्न दूर हो जाते हैं, आयोजक समिति को ऐसे आयोजन के लिए उन्होंने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा, नोबेल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव, कृष्ण कुमार सिंन्हा सरपंच ,माधो साहू, प्रेम लाल गजेंद्र, गोपी साहू, भोज सतनामी ,अक्तु सिंन्हा डेरहा चंद्रवंशी शिक्षक सेवानिवृत्त,पूरन सिन्हा, किसुन साहू, साहस राम ठाकुर ,गणेश साहू, कमलेश साहू, कुशल चंद्रवंशी (पटेल) एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।