कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

सूदूर जगंल क्षेत्र ग्राम पंचायत बेदाड़ी मे जिला जनसमस्या निवारण शिविर

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..

छुरिया ;- छुरिया ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेदाड़ी मे जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजित किया गया।इस शिविर में शासन की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचने तथा समाज के अंतिम व्यक्ति को लक्ष्यीत कर पात्र हितग्राहियो को लाभ पहुंचाया गया। इस शिविर में आमजनों व हितग्राहियो द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने तथा मांग व समस्या को लेकर आवेदन किया गया। इस शिविर में जिला एवं ब्लॉक् स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे एवं अपने विभागीय योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल भी लगाया गया। इस शिविर में जनप्रतिनिधि के रूप में मान. गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगाव,  किरण रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,भाजपा नेता संजय सिन्हा, कान्ता साहू, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. शिविर के दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया व वृक्षारोपण भी किया गया। पात्र हितग्राहियो को विभिन्न विभागों द्वारा सामग्री, किट, आयुष्मान कार्ड, आइस बाॉक्स, मछली जाल, बीज वितरण भी किया गया जगल क्षेत्र मे शिविर आयोजन कराने से ग्रामीणो के समस्याओं का निराकरण हुआ जीसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिल्पा देवागन जनपद पंचायत छुरिया एंव विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी भी शिविर को सफल बनाने मे विषेश योगदान रहा।

बेदाड़ी शिविर मे भाजपा के कुछ दिग्गज नेता ने बनाया दूरी

जिला समस्या निवारण शिविर मे जिले के सांसद के नही पहुचने पर विधानसभा क्षेत्र के कुछ भाजपा नेता भी शिविर मे नहीं पहुचना चर्चा का विषय रहा क्षेत्र के निष्ठावान कार्यकर्ताओं मे इस बात को लेकर कार्यक्रम के दौरान मायुसी रही 

विधायक भोलाराम का शिविर मे नही पहुचना चर्चा का विषय रहा

छुरिया ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम बेदाड़ी मे आज जिला समस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा गया था खबर के मुताबिक बड़े सख्या मे क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने समस्याओं का उक्त शिविर मे निराकरण कराया शिविर मे जिले के सांसदअपर्यहार कारणो से कार्यक्रम मे नही पहुंचे वहीं स्थानीय विधायक भोलाराम का शिविर मे नहीं पहुचना चर्चा का विषय रहा भाजपा नेता संजय सिन्हा आज खैरागढ़ मे मंत्री जी कार्यक्रम था हमारे सांसद जी भी उक्त आयोजन पर अतिथि थे उसके चलते वे शिविर मे नही पहुंच पाए। 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!