कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
युवा पत्रकारों ने भावना बोहरा विधायक पंडरिया का मनाया धूमधाम से जन्मदिन.. कवर्धा स्थित निज निवास में जन्मदिन का केक कटवा कर दिया बधाई शुभकामनाएं

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा कबीरधाम जिले के समस्त युवा पत्रकारों ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा का जन्मदिन धूमधाम से कवर्धा स्थित निवास लालपुर रोड में पहुंच कर मनाया वही भावना बोहराने सभी पत्रकारों को धन्यवाद कहा पत्रकारों द्वारा केक कटवाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया फटाके फोड़े और साथ ही सभी ने स्वल्पाहार किए उपस्थित सूर्या गुप्ता दीपक ठाकुर देवेंद्र चंद्रवंशी विकास सोनी ऋषिकांत कुंभकार रिंकू तांबोली सौरभ नामदेव हेमलता नामदेव रूपेश चंद्रवंशी बृजेश गुप्ता श्रवण यादव फिरोज खान मुकेश अवस्थी संदीप मानीकपुरी अभिषेक वर्मा उमेश राहुल सोनकर श्रवण यादव सभी युवा पत्रकार का उपस्थित थे।