कबीरधाम (कवर्धा)दुर्ग संभाग
रेंगाखार के अंतिम छोर ग्राम डोगरिया में बार्डर स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 45 टीमों ने लिया ने भाग

डॉ मिर्जा/कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में नक्सल प्रभावित थाना, नक्सल प्रभावित गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार खेल आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इससे प्रभावित होकर नक्सल प्रभावित गांव के युवाओं द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर आयोजन कराने के संबंध में आमंत्रण तथा मुलाकात किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में आज सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना रेंगाखार के अंतिम छोर ग्राम डोगरिया में 17 से 19 सितंबर तक कबीरधाम पुलिस एवं ग्राम खेले समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतर राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में फोर्स एकेडमी (स्पोर्ट विंग) ने ग्राम डोंगरिया को हराकर बाजी मारी है।