कवर्धा शहर में होगा झाँकी के रूप में सामूहिक गणेश जी के प्रतिमाओ का विसर्जन…
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा शहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश जी का आगमन एवम विसर्जन किया जाता है विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कवर्धा शहर में गणेश जी के प्रतिमाओं का सामूहिक विसर्जन एक निश्चित तिथि को करने हेतु आज युवा मित्र मण्डल गणेश झाँकी एवम सामूहिक गणेश विसर्जन समिति की बैठक रखी गयी जिसमे आयोजन समिति के सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए है…
झाँकी के रूप में शहर के सभी गणेश समितियों के द्वारा झांकी के रूप में कतारबद्ध रूप से मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया की dj एवम धुमाल में धार्मिक गाने ही बजाए जाएंगे एवम एक निश्चित स्थान में एकत्र होकर झाँकी निकाली जायेगी एवम पूर्णतः धार्मिक वातावरण में निकालने हेतु निवेदन किया एवम किसी प्रकार के शराब एवम नशीली पदार्थों का सेवन न किया जाए ऐसा आग्रह किया गया..
झाँकी निकलने के पश्चचात युवा मित्र मंडल एवम झाँकी समिति के द्वारा एकता चौक में हर गणेश जी के प्रतिमाओं की एक बड़े मंच में आरती एवम भव्य स्वागत किया जाएगा..
झाँकी एवम सामूहिक गणेश विसर्जन की रूपरेखा एवम विस्तृत कार्ययोजना हेतु समस्त गणेश समिति एवम समस्त dj संचालकों की अनिवार्य बैठक 28 अगस्त दिन बुधवार को शाम 5बजे कोतवाली पुलिस थाना परिसर में रखी जायेगी..
सामूहिक गणेश विसर्जन एवम गणेश झाँकी समिति के आयोजकों में प्रमुख रूप से उमंग पाण्डेय, सौरभ शर्मा,हर्षित चौबे,दीपक ठाकुर,राकेश साहू,अनिकेत साहू,पुरुषोत्तम झारिया,अमन खुराना,मनीष मानिकपुरी एवम सैकड़ो युवा समिति में शामिल है…