रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा. खड़ी ट्रक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर. दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- इन दिनों कवर्धा में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं जिसमें ज्यादातर दुर्घटनाएं है लापरवाही और नशे में वाहन चलाना कारण सामने आ रहा है। ताजा मामला कवर्धा जिले के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे स्तिथ दशरंपुर चौकी अंतर्गत पनेका का है. जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक को दुसरी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना मे तीन लोग बुरी तरहा घायल हो गए. राहगीर की सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस टीम पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वही दुर्घटना के बाद सड़क मे जाम कि स्तिथि बन गई थी. पुलिस टीम ने मार्ग क्लियर कराया और मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार की ट्रक सीजी 25 डी 9991 की टायर पंचर हो गई थी जिसे ट्रक का हेलफर बना रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही मध्यप्रदेश की तेज रफ्तार ट्रक एमपी 20 जीबी 6712 ने सड़क किनारे पंचर बनाते खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पीछे वाली वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन का चालक स्टेरिंग मे ही फस गया. पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद चालक को बहार निकाला गया एवं अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
लगातार हो रहा दुर्घटना।
जिले के अलग-अलग क्षेत्र मे लगातार सड़क हादसे हो रहे है. पुलिस और प्रशासन मामले को लेकर गंभीर है. लोगों को जागरूक करना और सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से प्रशासन वाहन चालने वाले लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन इसका असर कही देखने नही मिल रहा बल्कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही 10 से अधिक सड़क दुर्घनाएं सामने आई है जिससे 4 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी है।