निरक्षरों को साक्षर बनाने पर 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक..जिला स्तरीय बैठक में उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा सीईओ जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की जिला स्तर पर समीक्षा की ।
डीईओ वाई डी साहू ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को स्वयं सेवी शिक्षक के रूप में जोड़ा जाएगा। ऐसे बच्चों को बोनस अंक भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कराने तथा एक से 8 अगस्त तक साक्षरता सप्ताह मनाने हेतु निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी शालाओं में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया।
जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा साक्षरता सप्ताह के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा अवगत कराया कि जिले के 30000 असाक्षरों के सफलतापूर्वक सर्वे एवम पोर्टल पर एंट्री के बाद अब उन्हें स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जाएगा एवम मार्च 2025 की परीक्षा में उन्हें बिठाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य स्तरीय उल्लास मेला का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा। जहां जिले से भी कुशल शिक्षकों तथा स्वयं सेवी शिक्षकों द्वारा सहभागिता दी जाएगी। यहां से मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण सभी स्मार्ट शालाओं में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में बच्चे शिक्षक एवं समुदाय के लोग सुन सके एवं साक्षरता कार्यक्रम में सहभागी बन सकें।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उल्लास साक्षरता केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए नवाचारी गतिविधियों पर केंद्रित
प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जिला स्तरीय बैठक में डाइट प्राचार्य आर एस साहू सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता सहित सभी विकासखंड परियोजना अधिकारी अजय चंद्रवंशी, हरेकृष्ण नायक, शत्रुहन प्रसाद डडसेना, देवेंद्र साहू,एवं लिपिक तथा राज्य स्तर से प्रशिक्षित कुशल प्रशिक्षक गण संजय गुप्ता एवम शिव कुमार बंजारे उपस्थित थे।