टीपानगढ़ दो दिवसीय मानस सम्मेलन में बतौर अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पहुंचे

खुज्जी विधानसभा टीपानगढ़ महिला समूह एवं ग्रामवासी द्वारा आयोजित मानस सम्मेलन के अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो ने कहा जिस प्रकार इस आयोजन का कार्य महिला समूह ने उठाया है,मातृत्व शक्ति को मेरा प्रणाम श्री राम चरित मानस के माध्यम से हमे अनुसरण करने का अवसर प्राप्त होता है, कि हमें मर्यादा में रहकर अपने संबंधों और रिस्तो में रह कर मर्यादा को बनाए रखना है ,इसी तरह हमे एक दूसरे को सहयोग कर सभ्य समाज सभ्य *ग्राम का निर्माण करना है।
आप सभी के ऊपर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कृपा सदैव बनी रहे , आप सभी ने मुझे अतिथि स्वरूप बुलाया मान दिया उसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप अशोक साहू ,दरबार , दिनू साहू,बलराम नेताम ,राजेंद्र साहू, बुद्धू राम ,पीतांबर ,जागेशर,महिला समूह के सदस्य एवम टीपानगढ़ के ग्राम वासी उपस्थित थे।